Showing posts with label महेंद्र सिंह धोनी. Show all posts
Showing posts with label महेंद्र सिंह धोनी. Show all posts

Wednesday, 8 May 2013

चेन्नई-हैदराबाद : इन पांच पलों में आया सबसे अधिक मजा


हैदराबाद। आईपीएल 6 के 54वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के कड़े प्रहार से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम थर्रा उठा। 52 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 99 रनों की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को जीत के लिए 224 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य हासिल करना काफी मुश्किल भरा काम था, नतीजतन, उनकी टीम 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 77 रन से मैच गंवा बैठी।

आइए जानते हैं इस मैच के वो पांच रोमांचक पल, जिसने ला दिया मजा :

1. मुरली विजय के हैट्रिक छक्के

दर्शक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय ने सनराइजर्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा के 1 ओवर में हैट्रिक छक्के जड़ दिए। मैच के पांचवें ओवर में यह कारनामा करने से पहले विजय ने 15 गेंदों का सामना कर 11 रन बनाए थे, लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर एक शानदार छक्का जड़ दिया। ठीक अगली गेंद पर उन्होंने लेग साइड के ऊपर से एक और जानदार छक्का जड़ दिया। ईशांत उस वक्त हताश-परेशान हो गए जब विजय ने अगली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से एक और छक्का जड़ दिया। विजय के हैट्रिक छक्के के बाद ईशांत को समझाने डेल स्टेन पहुंच गए। धीरे-धीरे अन्य खिलाड़ी भी उनके पास पहुंच गए।

2. रैना को जीवनदान

सुरेश रैना 52 गेंदों में नाबाद 99 रन नहीं बना पाते, अगर 25 रन के निजी स्कोर पर करन शर्मा ने उनका कैच नहीं छोड़ा होता। चेन्नई की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर करन ने प्वाइंट में सुरेश रैना का एक आसान सा कैच टपका दिया। वह ओवर अमित मिश्रा कर रहे थे। इस जीवनदान का रैना ने पूरा फायदा उठाया और उसके बाद 73 रन ठोक डाले।

3. नो बॉल पर कैच छूटा

18वें ओवर में माइक हसी के आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। धौनी को परेरा ने पहली गेंद ही फुलटॉस फेंकी। गेंद धौनी के बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई हवा में काफी ऊंची उठ गई, जिसे लपकने के लिए डेल स्टेन आगे आए, लेकिन उनसे कैच छूट गया। तभी ध्यान अंपायर की तरफ गया, जिन्होंने गेंद को नो बॉल करार दे दिया था। धौनी का कैच उठा तो सनराइजर्स के प्रशंसक खुशी के मारे उछल उठे और जश्न मनाने लगे, लेकिन उन्हें जीवनदान मिल गया।

4. करन शर्मा का कैच

सुरेश रैना को जीवनदान देने वाले करन शर्मा ने उस वक्त अपनी भूल सुधार ली, जब उन्होंने डीप मिडविकेट पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का शानदार कैच लपका। वे सीमारेखा के बिलकुल करीब थे। कैच लपककर उन्होंने किसी तरह खुद को सीमरेखा से दूर रखा और धौनी को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।

5. अंतिम गेंद पर 5 रनों की जरूरत

पहली पारी की आखिरी गेंद पर ही मैच का रोमांच चरम सीमा पर पहुंच गया, क्योंकि सुरेश रैना 95 के स्कोर पर थे और उन्हें शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात टिकी हुई थीं कि वे छक्का लगा पाते हैं या नहीं। डैरैन सैमी ने आखिरी गेंद फुलटॉस फेंकी। रैना ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार शॉट भी लगाया, लेकिन गेंद चार रनों के लिए गई और रैना शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए।


Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

आईपीएल-6 : हैदराबाद में आज सनराइजर्स, सुपर किंग्स में भिड़ंत


हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 54वें मुकाबले में बुधवार को मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजीव गांधी स्टेडियम में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ होगा। घरेलू मैदान पर अब तक अविजित सनराइजर्स की नजर सेमीफाइनल के लिए जरूरी प्लेऑफ की सीट पर लगी होगी। दूसरी ओर, सुपर किंग्स शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व में खेल रही सनराइजर्स अपने घर में लगातार छठी जीत चाहेंगे। इस टीम के खाते में 11 मैचों से 14 अंक हैं और अब वह दो अंक लेकर तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी। फिलहाल वह तालिका में पांचवें क्रम पर है।

सुपर किंग्स 18 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में पहले क्रम पर मजबूती से डटे हैं लेकिन बीते मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों करारी हार ने उनकी कई कमियों को उजागर कर दिया है।

अपनी शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर सनराइजर्स माइकल हसी, सुरेश रैना, महेंद सिंह धौनी और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की तैयारी कर चुके होंगे।

मुम्बई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने घर में मिली दो लगातार जीत ने सनराइजर्स का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

डेल स्टेन के नेतृत्व में उसके गेंदबाज इस मैच में करामात करना चाहेंगे जबकि शिखर धवन की देखरेख में उसके बल्लेबाज अपनी टीम के लिए अतुलनीय योगदान देना चाहेंगे। धवन ने चोट से उबकर वापसी करने के बाद से सनराइजर्स के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं।

दूसरी ओर, मुंबई से हारने से पहले लगातार सात जीत हासिल करने वाली धौनी की टीम एक बार फिर से लय में लौटते हुए शीर्ष पर स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

इस काम में हैदराबाद की धीमी पिच सुपर किंग्स के गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकती है। मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा जैसे धीमे और माहिर गेंदबाज इस पिच का लाभ उठाते अपनी टीम का काम आसान कर सकते हैं।