Showing posts with label Rajasthan royals. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan royals. Show all posts

Friday, 24 May 2013

राजस्थान-मुंबई मैच : पहली बार लगाए गए 135 कैमरे


कोलकाता। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग सामने आने के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है। इसी मद्देनजर यहां ईडेन गार्डस में आज होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए स्टेडियम के अंदर 135 कैमरे लगाए गए हैं। आईपीएल में पहली बार किसी मैच के लिए इतने कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होनी है।

गौरतलब है कि इस मामले में जो तीन क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण हिरासत में लिए गए हैं, वे राजस्थान रॉयल्स के ही सदस्य थे। फिलहाल टीम प्रबंधन ने उनसे नाता तोड़ लिया है। आज के मैच के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके अलावा कोई भी दर्शक आज के मैच में कागज का एक टुकड़ा भी मैदान के अंदर नहीं ले जा सकता।

दर्शकों पर नजर रखने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में आज जो भी टीम जीतेगी, वह रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

Thursday, 23 May 2013

आखिर ऐसा क्या हुआ जो मैदान पर ही रोने लगीं शिल्पा शेट्टी


नई दिल्ली। बुधवार को आईपीएल 6 के एलिमिनेटर मुकाबले में जैसे ही राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, बॉलीवुड अभिनेत्री और राजस्थान की मालकिन शिल्पा शेट्टी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकीं और मैदान पर ही रोने लगीं। स्पॉट फिक्सिंग के बाद उनकी टीम पर लगे काले धब्बे से शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ सभी खिलाड़ी काफी परेशान थे।

आलम यह था कि यह मामला सामने आने के बाद ही राजस्थान की भिड़ंत सनराइजर्स से हुई थी, जिसमें उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में राजस्थान के खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया था, वैसा पिछले किसी मुकाबले में नहीं किया था। यानी उनके चेहरे पर फिक्सिंग का साफ-साफ तनाव झलक रहा था। दुखी शिल्पा शेट्टी भी उस मुकाबले में नहीं आई थीं, लेकिन बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में वे टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम में मौजूद थीं, जिसकी टीम को शख्त जरूरत थी।

मैच से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मुश्किलों से घिरी राजस्थान की टीम यह मुकाबला हार जाएगी। हो भी ऐसा ही रहा था, क्योंकि 133 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। शिल्पा काफी मायूस दिख रही थीं, लेकिन जैसे ही ब्रैड हॉज ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई, शिल्पा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वे दौड़कर मैदान पर आई और हॉज को गले लगाया। जैसे ही उन्होंने हॉज को गले लगाया, वे भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उनके पति राज कुंद्रा उनके इस रूप को देखते रह गए। माहौल काफी भावुक हो चुका था। कप्तान द्रविड़ भी मैदान पर दौड़े-दौड़े आए और हॉज को कस कर गले लगा लिया। राजस्थान टीम को जीत की कितनी जरूरत थी, वह सभी के हाव-भाव से साफ दिख रहा था। यह शानदार जीत फिक्सिंग के सदमे से टीम को उबरने में जरूर मदद करेगा।

अब क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है। यह मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडेन गार्डस में खेला जाएगा।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

Wednesday, 22 May 2013

दिल्ली में आज आमने-सामने होंगे राजस्थान, हैदराबाद


नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमें आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के एलिमिनेर मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मैच में हारने वाली टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में 24 मई को कोलकाता में मुम्बई इंडियंस से भिड़ेगी। दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को कोटला में ही मुम्बई इंडियंस को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 

राजस्थान और सनराइजर्स ने लीग स्तर पर 16 में से 10-10 मैच जीते हैं और दोनों को 20-20 अंकों के साथ प्लेऑफ दौर में पहुंचने का मौका मिला। राजस्थान ने हालांकि सनराइजर्स की तुलना में दो दिन पहले ही प्लेऑफ की टिकट कटा लिया था, लेकिन सनराइजर्स को अपने अंतिम लीग मैच के 19वें ओवर तक इसके लिए संघर्ष करना पड़ा था। 

इस लिहाज से राजस्थान बेहतर स्थिति में है, लेकिन लीग स्तर का प्रदर्शन प्लेऑफ में मायने नहीं रखता। यहां नए सिरे से शुरुआत करनी होती है। सनराइजर्स ने जहां धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कटाया है, वहीं राजस्थान ने अपने अंतिम मैच में हार के साथ लीग स्तर का समापन किया।

हैदराबाद में 17 मई को सनराइजर्स ने राजस्थान को हराकर प्लेऑफ की संभावनाओं को जिंदा रखा था। स्पॉट फिक्सिंग मामले ने राजस्थान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बुरा असर डाला था और इसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ दिखा। आईपीएल-6 में राजस्थान और सनराइजर्स के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला हुआ है। राजस्थान ने अपने घर में सनराइजर्स को मात दी थी, जिसका हिसाब सनराइजर्स ने हैदराबाद में चुकता कर लिया था। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि पलड़ा किसका भारी है।