कोलकाता। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग सामने आने के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है। इसी मद्देनजर यहां ईडेन गार्डस में आज होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए स्टेडियम के अंदर 135 कैमरे लगाए गए हैं। आईपीएल में पहली बार किसी मैच के लिए इतने कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होनी है।
गौरतलब है कि इस मामले में जो तीन क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण हिरासत में लिए गए हैं, वे राजस्थान रॉयल्स के ही सदस्य थे। फिलहाल टीम प्रबंधन ने उनसे नाता तोड़ लिया है। आज के मैच के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके अलावा कोई भी दर्शक आज के मैच में कागज का एक टुकड़ा भी मैदान के अंदर नहीं ले जा सकता।
दर्शकों पर नजर रखने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में आज जो भी टीम जीतेगी, वह रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)
No comments:
Post a Comment