आईपीएल-6 की अंक तालिका में चोटी पर पहुंच चुके मुंबई इंडियंस और तीसरे स्थान पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स की निगाहें बुधवार को यहां होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी पोजीशन पर आखिरी मुहर लगाने पर लगी होंगी।
मुंबई और राजस्थान दोनों ने अब तक 14-14 मैचों में 10-10 जीते हैं और उनके बीच इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी।
इसके साथ ही उसका शीर्ष दो टीमों में भी स्थान पक्का हो जाएगा जिससे उसके लिए खिताबी मुकाबले में खेलने के लिए दो संभावनाएं बन जाएंगी।
दोनों टीमों के अंक बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई पहले और राजस्थान तीसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में आखिरी दौर के मैच खासे दिलचस्प हो गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 20 अंक हैं जबकि रायल चैलेंजर्स बंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 16-16 अंक हैं। यानी पांच टीमों के बीच प्लेऑफ में स्थान बनाने की होड़ हैं।
हालांकि मुंबई के लिए एडवांटेज की स्थिति यह है कि उसे यह मैच अपने घर में खेलना है जहां इस टूर्नामेंट में वह अब तक अपराजित है।
No comments:
Post a Comment