नई दिल्ली। आईपीएल 6 में हुई स्पॉट फिक्सिंग पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चुप्पी तोड़ दी और कहा कि क्रिकेट में फिक्सिंग काफी निराशाजनक है। क्रिकेट का गलत कारणों से चर्चा में आना दुखद है। उन्होंने कहा कि जब भी क्रिकेट की बदनामी होती है तो उनके दिल का दुख होता है। 2 हफ्तों में जो कुछ भी हुआ उससे उन्हें काफी झटका लगा है।
गौरतलब है कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने फिक्सिंग पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यक्रम के बाद सचिन से जब फिक्सिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था और चुपचाप लौट गए थे, लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई में फिक्सिंग पर किए गए सभी सवालों पर चुप रहे, जबकि इंग्लैंड जाकर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि सही समय आने पर वह सबकुछ बोलेंगे। वहीं, दूसरी तरफ अभी भी इस मामले पर दिग्गज क्रिकेटरों ने चुप्पी साधे रखी है। इस मसले पर कोई कुछ भी नहीं बोलना चाहता।
Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)
No comments:
Post a Comment