Monday, 6 May 2013

मैच का सबसे बड़ा विलेन : कप्तान विराट कोहली

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज डेविड मिलर ने सोमवार की रात वो कारनामा कर दिया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाकर ऐसा तहलका मचाया कि बेंगलूर बस देखते ही रह गए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिलर की इस पारी में कोहली का बहुत बड़ा योगदान है।

यह सच है, क्योंकि 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने एक्स्ट्रा कवर पर मिलर का एक बहुत ही आसान सा कैच टपका दिया और मैच के सबसे बड़े विलेन बन गए। मिलर उस वक्त सिर्फ 41 रन पर थे और पंजाब को जीत के लिए 37 गेंदों में जीत के लिए 80 रनों की जरूरत थी।

विनय कुमार की गेंद पर मिलर ने एक्स्ट्रा कवर के क्षेत्र में काफी ऊंचा शॉट खेला, जो कि सीधे विराट कोहली के पास जा रहा था, लेकिन कोहली उसे लपकने में सफल नहीं हो सके और गेंद सीधे उनके मुंह पर लगी। ये तो शुक्र है कि वे चोटिल होने से बच गए। मिलर की इस खतरनाक पारी ने बेंगलूर को 6 विकेट से हारने पर मजबूर कर दिया।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

No comments:

Post a Comment