कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 6 के 47वें मुकाबले के दौरान एक बार फिर शर्मनाक घटना देखने को मिली। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और मनविंदर बिसला राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ से भिड़ गए।
यह पूरी घटना केकेआर की पारी के चौथे ओवर की समाप्ति के बाद हुई है। चौथा ओवर राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन डाल रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर बिसला ने स्ट्रेट ड्राइव करने की कोशिश की, जिसे वॉटसन ने रोक लिया और थ्रो के एक्शन में बिसला को डराने की कोशिश की। इसके बाद बिसला भड़क उठे। उन्होंने वॉटसन को थ्रो फेंकने की चुनौती दी। इसी के साथ ओवर समाप्त हो गया, लेकिन बिसला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
यह पूरी घटना केकेआर की पारी के चौथे ओवर की समाप्ति के बाद हुई है। चौथा ओवर राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन डाल रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर बिसला ने स्ट्रेट ड्राइव करने की कोशिश की, जिसे वॉटसन ने रोक लिया और थ्रो के एक्शन में बिसला को डराने की कोशिश की। इसके बाद बिसला भड़क उठे। उन्होंने वॉटसन को थ्रो फेंकने की चुनौती दी। इसी के साथ ओवर समाप्त हो गया, लेकिन बिसला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)
No comments:
Post a Comment