
श्रीलंका ने जयवर्धने के 11 चौके जड़ित 81 गेंद के अर्धशतक से आठ विकेट पर 253 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42.3 ओवर में 233 रन पर सिमट गयी।
ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इस लक्ष्य को 29.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी, जिससे श्रीलंका ने अगले दौर में जगह बना ली।
अब 19 जून को पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड (ग्रुप ए की शीर्ष टीम) और दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप बी की दूसरी स्थान की टीम) के बीच होगा जबकि 20 जून को भारत (ग्रुप ए की शीर्ष टीम) की भिडंत श्रीलंका (ग्रुप बी में दूसरे स्थान की टीम) से होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये तेजी से रन बनाने की कोशिश में जल्दी जल्दी विकेट खो दिये। टीम 29.1 ओवर में आठ विकेट पर 189 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी।
श्रीलंका के लिये नुआन कुलशेखरा ने नौ ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि रंगना हेराथ ने 48 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले। लसिथ मलिंगा, शमिंडा इरांगा, एंजेलो मैथ्यूज और तिलकरत्ने दिलशान के नाम एक एक विकेट रहा।
Sabhar (Courtesy - Hindustan)
No comments:
Post a Comment