Friday, 7 June 2013

चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड में गब्बर की गूंज, भारत का जीत से आगाज

कार्डिफ। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ आगाज किया। भारत ने उद्घाटन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हरा दिया। 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले मैन ऑफ द मैच शिखर धवन (114) के पहले वनडे शतक और रोहित शर्मा (65) के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए शानदार 127 रन जोड़े। इसके बाद रोहित शर्मा आउट हो गए। रोहित ने 81 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। कोहली 41 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।

शिखर धवन (गब्बर) के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। आउट होने से पहले धवन ने धमाकेदार पारी खेली और वनडे करियर का पहला शतक लगाया। धवन 94 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। धवन के अलावा दिनेश कार्तिक ने 14 रन, सुरेश रैना ने 9 रन, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 27 रन और आर. अश्विन ने 10 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 29 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन और भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैक्कलेरेन (3) ने सबसे अधिक विकेट लिए। उनके अलावा सोत्सोबे ने 2 विकेट और जेपी डुमिनी ने 1 विकेट लिए।

भारत द्वारा दिए गए 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट सिर्फ 31 रन पर ही गिर गए। कोलिन इंग्राम 6 रन और हाशिम अमला 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोबिन पीटरसन और कप्तान एबी डिविलियर्स ने सूझबूझ के साथ पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए 124 रन जोड़ दिए, लेकिन पीटरसन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रनआउट हो गए। उन्होंने 72 गेंदों में 68 रन बनाए। इसके बाद जेपी डुमिनी भी कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान एबी डिविलियर्स के रूप में दक्षिण अफ्रीकी टीम को पांचवां झटका लगा। वे 71 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। डु प्लेसिस ने 30 रन, क्लेनवेल्ड ने 4 रन, सोत्सोबे ने 3 रन और मोर्ने मोर्कल ने 8 रन बनाए। मोर्कल का विकेट आखिरी गेंद पर गिरा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रयान मैक्लेरेन ने सबसे अधिक रन बनाए। मैक्लेरेन ने तेजी से रन बनाते हुए 61 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

No comments:

Post a Comment