नई दिल्ली। 6 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की शुरुआत हो जाएगी। 8 टीमों वाले इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में दो ग्रुप हैं : ग्रुप ए और ग्रुप बी। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान हैं।
प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के शेष टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। जीत दर्ज करने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं, मैच टाई रहने या परिणाम नहीं निकलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
यदि सेमीफाइनल मैच टाई रहता है तो मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि फैसला सुपर ओवर के आधार पर किया जाएगा। सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। फाइनल मैच भी अगर टाई हो जाता है तो मैच का परिणाम सुपरओवर के जरिए निकाला जाएगा। अगर किसी भी कारण से फाइनल मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा एक बार हो चुका है। 2002-03 में बारिश के कारण भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का परिणाम नहीं निकल सका था और दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। बता दें कि टीम इंडिया का मुकाबला छह जून को दक्षिण अफ्रीका से, 11 जून को वेस्टइंडीज से और 15 जून को पाकिस्तान से होगा। पहला सेमीफाइनल मैच 19 जून को, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 20 जून को होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 23 जून को एजबेस्टन में होगा।
Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)
No comments:
Post a Comment