लंदन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत-वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को एक अहम मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा।
आइए, जरा आंकड़ों की जुबानी जानते हैं, कौन सी टीम किसपर है भारी?
भारत-वेस्टइंडीज आमने-सामने :
विंडीज में खेले गए मैच
कुल मैच : 29
भारत जीता : 10
वेस्टइंडीज जीता : 18
परिणाम नहीं : 01
भारत में खेले गए मैच
कुल मैच : 44
भारत जीता : 20
वेस्टइंडीज जीता : 24
परिणाम नहीं : 00
तटस्थ स्थानों पर खेले गए मैच
कुल मैच : 33
भारत जीता : 16
वेस्टइंडीज जीता : 15
परिणाम नहीं : 01
मैच टाई : 01
पिछले दस मैचों में :
भारत जीता - 08
विंडीज जीता - 02
उच्चतम स्कोर
भारत : 418/5 (50 ओवर), इंदौर, 2011
विंडीज : 333/8 (45 ओवर), जमशेदपुर, 1983
न्यूनतम स्कोर
भारत : 100 (28.3 ओवर), अहमदाबाद, 1993
विंडीज : 121 (43.5 ओवर), पोर्ट ऑफ स्पेन, 1997
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
भारत : 219, वीरेंद्र सहवाग, इंदौर, 2011
विंडीज : 152*, डेसमंड हेंस, जॉर्जटाउन, 1989
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
भारत : 6/12, अनिल कुंबले, कोलकाता, 1993
विंडीज : 6/29, पैट्रिक पैटरसन, नागपुर, 1987
Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)
No comments:
Post a Comment