Friday, 21 June 2013

धौनी के धुरंधरों का कहर, भारत ने श्रीलंका को रौंद डाला

कार्डिफ। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के तीन अहम विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब भारत का फाइनल में मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से रविवार को एजबेस्टन में होगा।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।तिलकरत्‍‌ने दिलशान ने कुछ तेज खेलने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वे क्रीज पर खड़े नहीं रह सके और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद थिरिमाने को प्रमोट कर बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई जबकि दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने हासिल किया।
भुवनेश्वर ने कुशल परेरा (4) को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करा दिया जबकि थिरिमने भी रैना ही के हाथों स्लिप पर कैच हुए। रैना की फिल्डिंग का जादू यहीं नहीं थमा, मैच के 18वें ओवर में इशांत की गेंद पर कुमार संगकारा भी बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश में बाहरी किनारा ले बैठे और एक बार फिर रैना के हाथों में गेंद आई और लंका को तीसरा झटका भी लग गया। इसके बाद काफी देर तक पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने पिच पर मौजूदा कप्तान मैथ्यूज के साथ काफी देर तक टिके रहे लेकिन रवींद्र जडेजा ने जयवर्धने को बोल्ड करते हुए टूर्नामेंट में अपना दसवां विकेट झटका और यह जोड़ी तोड़ दी।

जयवर्धने ने 63 गेंदों पर 38 रन बनाए। फिर 158 के स्कोर पर मैथ्यूज खराब शॉट खेल गए और भुवनेश्वर ने उनका कैच पकड़ लिया। मैथ्यूज ने 51 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर संभलता नजर नहीं आया। 160 के स्कोर पर परेरा (0) और ठीक दो रन के अंदर कुलसेकरा (1) भी आउट हो गए। इसके बाद 171 के स्कोर पर जीवन मेंडिस भी स्टंप हो गए और श्रीलंका को लगा आठवां झटका। इसके बाद दिलशान अपनी चोट से उबरते हुए पिच पर जरूर आए लेकिन गेंदें कुछ ही शेष बाकी थीं जिस वजह से वह कुछ खास नहीं कर पाए और अंत में श्रीलंका 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। भारत की तरफ से अश्विन और इशांत ने 3-3 जबकि भुवनेश्वर और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किए।

भारतीय गेंदबाजों ने अपने जानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर ही खड़ा करने दिया और जवाब में उतरे भारतीय टीम के ओपनर्स ने भी निराश ना करते हुए सधी हुई शुरुआत की, हालांकि रोहित शर्मा 33 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन फिर भी वह अपना काम कर गए। रोहित के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने खेल को आगे बढ़ाया और 65 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। धवन ने इसी बीच मेंडिस की गेंद पर स्टंप होने से पहले 92 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के दम पर 68 रनों की पारी खेली। धवन के बाद कोहली और रैना ने मोर्चा संभाला और आखिरी के बचे कुछ रन आराम से पूरे कर लिए और अपनी टीम को लक्ष्य तक महज 35 ओवरों में पहुंचा दिया। विराट ने 64 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि सुरेश रैना विनिंग शॉट लगाने के साथ 7 रन पर नाबाद रहे। अब फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार को मेजबान इंग्लैंड से होगा।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran)

No comments:

Post a Comment