Wednesday, 19 June 2013

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य

लंदन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने ग्रीम स्वान और टिम ब्रेसनन को अंतिम एकादश से बाहर रखा है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 175 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही । उसके सलामी बल्लेबाज कोलिन इनग्राम (0 रन), हाशिम अमला (1 रन) बनाकर चलते बने। इसके बाद रोबिन पीटरसन (30 रन) और फाफ डू प्लेसिस (26 रन) ने विकेट पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। एबी डीविलियर्स (0 रन), जेपी डूमुनी (3 रन) को सस्ते में आउट कर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाब बढ़ा दिया। डेविड मिलर (नाबाद 56 रन) ने मैक्लारेन (1), क्रिस मौरिस (3), रोरी केल्विेल्इट (43 रन) के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 175 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सोतसोबे (0) आउट होने वाले आखिर बल्लेबाज रहे।

टीम :

इंग्लैंड

एलिस्टर कुक, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, जोई रूट, इयोन मॉर्गन, रवि बोपारा, जेसी बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेम्स ट्रेडवेल और स्टीवन फिन

दक्षिण अफ्रीका

कोलिन इनग्राम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, रयान मैक्लेरेन, रोबिन पीटरसन, क्रिस मौरिस, रोरी केलीनवेल्ड, लोनवाबो सोत्सोबे

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

No comments:

Post a Comment