Wednesday, 5 June 2013

उमेश यादव का कहर, भारत ने कंगारुओं को 243 रनों से रौंदा

कार्डिफ। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वार्म-अप मुकाबले में दिनेश कार्तिक की शानदार नाबाद शतकीय पारी और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों से रौंद दिया। पहले दिनेश कार्तिक (नाबाद 146) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (91) की जबरदस्त पारी और फिर उमेश यादव (5 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिक नहीं सके और 23.3 ओवरों में ही महज 65 रन बनाकर ढेर हो गए।

भारत द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई। पहले मैथ्यू वेड 5 रन बनाकर आउट हुए, फिर डेविड वार्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद माइकल क्लार्क की जगह कप्तानी कर रहे जॉर्ज बेली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। फिर फिलिप ह्यूग्स 14 रन, मिशेल मार्श शून्य, शेन वॉटसन 4 रन, जेम्स फॉकनर 7 रन, मिशेल जॉनसन 2 रन, मिशेल स्टार्क शून्य और एडम वोग्स 23 रन बनाकर आउट हो गए।

उमेश यादव ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा को 3 विकेट और आर. अश्विन को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम का जब एकबार विकेट गिरना शुरू हुआ, तो वह रुकने का नाम नहीं लिया। भारतीय गेंदबाजों का कहर इस कदर बरपा कि कंगारू टीम 25 ओवर भी नहीं खेल सकी।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (डीके) के शानदार नाबाद शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने 140 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 146 रन बनाए, जबकि धौनी ने 77 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 91 रन बनाए। इससे पहले भारत की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही और उसके शुरुआती पांच बल्लेबाज सिर्फ 55 रन पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कार्तिक और धौनी ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकाला।

टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय ने 1 रन और शिखर धवन ने 17 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 9 रन, रोहित शर्मा ने 10 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 14 रन बनाए। सुरेश रैना अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श और मैक्के को 2-2 विकेट मिले, जबकि मिशेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर को 1-1 विकेट मिला।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले वार्म-अप मुकाबले में भी श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। 6 जून को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है और पहला मुकाबला भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऐसे में अभ्यास मुकाबलों में मिली जीत टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकती है।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

No comments:

Post a Comment