Tuesday 21 May 2013

बड़ा खुलासा : 2010 में कई मैच फिक्स थे, एक कप्तान भी शामिल


नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर आयकर विभाग की एक ताजा रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है। रिपोर्ट के अनुसार 2010 में भी आईपीएल के कई मुकाबले फिक्स थे। उनके पास कई खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत मौजूद हैं। यही नहीं, कुछ टीम के मालिकों को भी इसके बारे में पूरी जानकारी थी। रिपोर्ट में तो सीधे-सीधे टीम के एक कप्तान को भी इस घिनौने काम में संलिप्त बताया गया है।

इस पूरे मामले की जांच जारी है। आईपीएल के छठे सत्र में स्पॉट फिक्सिंग मामले के खुलासे के बाद नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक होटल के सीसीटीव फुटेज में श्रीसंत 17 लोगों के साथ देखे हैं। ये 17 लोग कौन हैं, इसकी छानबीन जारी है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस श्रीसंत को छानबीन के लिए जयपुर स्थित अतुल झला के घर ले गई थी। इसके अलावा होटल मैरिएट भ्ीा लेकर गई थी।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में शामिल तीनों खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है। टीम की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताई थी, लेकिन अब आयकर विभाग की ताजा रिपोर्ट जिसमें यह बात भी लिखी हुई है कि 2010 के दौरान मैच फिक्सिंग की बात की जानकारी टीम के कुछ मालिकों को भी थी, ने यह साबित कर दिया है कि इस प्रीमियर लीग में कौन सच्चा है और कौन झूठा, यह पता लगाना बहुत मुश्किल काम है।

Sabhar (Courtesy - Dainik Jagran etc.)

No comments:

Post a Comment